Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर के खेलों में रुचि बढ़ाने अदाणी फाउंडेशन कर रहा छत्तीसगढ़...

राष्ट्रीय स्तर के खेलों में रुचि बढ़ाने अदाणी फाउंडेशन कर रहा छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित

13
0

रायगढ़ और सरगुजा जिले में खेल प्रतिभाओं को वॉलीबॉल सामग्री और जैव्लिन का किया वितरण

अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों रायगढ़, 15 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के खेलों में रुचि बढ़ाने अदाणी फाउंडेशन द्वारा अनेक विविध पहल के भाग रूप कार्यक्रम किए जाते है। जिसके तहत प्रदेश के रायगढ़ और सरगुजा जिले में स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने खेल सामग्री का वितरण किया।

इसी परिप्रेक्ष्य में अदाणी फाउंडेशन ने रायगढ़ जिले के धरमजयगढ ब्लॉक के अंतर्गत पुरूंगा परियोजना की पांच वॉलीबॉल टीमों के 30 बालक व बालिका खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान की। जबकि सरगुजा जिले के घाटबर्रा गांव के निवासी विजय यादव को प्रोत्साहित और कठिन अभ्यास करने हेतु जेवलिन और ट्रैक सूट उपलब्ध कराया।

छत्तीसगढ़ नेचुरल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के पुरूंगा परियोजना के साइट हेड श्री मनोज कुमार सिंह ने पांचों वॉलीबॉल टीम को उनके निरंतर अभ्यास के लिए नेट और बॉल प्रदान किए। वहीं विजय यादव अदाणी विद्या मंदिर सरगुजा के पूर्व छात्र हैं। विजय ने हालही में वर्ष 2023-24 के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल के खेल टूर्नामेंट में भाला फेंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड, के चीफ ऑफ क्लस्टर श्री मनोज कुमार शाही ने विजय यादव को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को खेल के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और उनकी खेल के प्रति रुचि को बढ़ाना है।

अदाणी फाउंडेशन के इस कार्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश के दोनों ही जिलों के उदयपुर और तमनार प्रखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और खेल के क्षेत्र में लगातार विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं, जो स्थानीय युवाओं के खेल कौशल को निखारने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा। इससे न सिर्फ उन्हे उत्कृष्टता प्राप्त करने का मौका मिल रहा है, बल्कि उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए भी प्रेरणा मिल रही है।

अदाणी समूह छत्तीसगढ़ में अपनी सतत सामाजिक सहभागिता की प्रतिबद्धता के तहत रायपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार- भाटापारा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा जिलों में स्थित अपने सभी व्यावसायिक संस्थानों में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से इन सभी परियोजनाओं के आसपास के लगभग 100 से ज्यादा ग्रामों में लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनेक पहल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here