Home देश दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, 70 में...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, 70 में से 68 सीट पर प्रत्याशी तय

8
0

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल नौ सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं और बीजेपी अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है। माना जा रहा है कि बची हुई दो विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों को दी जा सकती हैं। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी लिस्ट में भी 29 सीटों पर प्रत्याशी तय किए गए। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था। मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया था। अब चौथी लिस्ट में नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं।

दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होना है और आठ फरवरी को चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा। उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है और कई उम्मीदवार नामांकन करा भी चुके हैं। 17 जनवरी नामांकन के लिए आखिरी दिन है। ऐसे में बीजेपी को अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर बची हुई दो सीटों पर भी कुछ ही घंटों के अंदर उम्मीदवार तय करने होंगे।

बीजेपी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

चार जनवरी को आई थी पहली लिस्ट

बीजेपी ने चार जनवरी को 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कम से कम छह दलबदलुओं को टिकट दिया गया था। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट मिला है, जबकि पूर्व पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट 11 जनवरी को आई थी। इसमें भी 29 नाम थे। दूसरी लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल थे। वहीं, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया। राज करण खत्री को नरेला और सूर्य प्रकाश खत्री को तिमारपुर से उम्मीदवार बनाया गया। गजेंद्र दराल को मुंडका, बजरंग शुक्ला को किराड़ी, करम सिंह कर्मा को सुल्तानपुर माजरा, करनैल सिंह शकूर बस्ती सीट, तिलक राम गुप्ता त्रिनगर, मनोज कुमार जिंदल सदर बाजार से और सतीश जैन चांदनी चौक से टिकट दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here