Home टेक्नोलॉजी Vinfast ने Auto Expo 2025 में औपचारिक तौर पर की भारत में...

Vinfast ने Auto Expo 2025 में औपचारिक तौर पर की भारत में एंट्री, पेश की VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी

9
0

VinFast: ऑटो एक्सपो 2025 में वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता VinFast ने भारत में एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपनी दो Electric SUVs को पेश किया गया है। डिजाइन और फीचर्स के मामले ने ये दोनों कारें काफी खास रहने वाली हैं। VinFast का सीधा मुकाबला महिंद्रा, हुंडई, किआ और टाटा मोटर्स से होगा। क्या कुछ खास और नया आपको इन कारों में देखने को मिलने वाला है और कब तक इन्हें लॉन्च कर दिया जाएगा ? आइये जानते हैं…

VinFast ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर VF6 को पेश किया है। समें 59.6 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है जिसके साथ दी गई मोटर से 201 हॉर्स पावर मिलती है। सिंगल चार्ज में एसयूवी को 381 किलोमीटर तक चलाया जा सकता इसी के साथ कंपनी ने नई VF7 को पेश किया है। इसमें 75.3 kWh की क्षमता की बैटरी पैक दिया है जो को 431 किलोमीटर तक की रेज ऑफर करता है। इसमें लगी मोटर से इसे 348 हॉर्स पावर की पावर मिलती है। VF7 को भी फाइव सीटर इलेक्टिक एसयूवी के तौर पर लाया गया है। दोनों कारों में पैनोरमिक सनरूफ, कलर्ड एचयूडी, स्‍टेयरिंग व्‍हील कंट्रोल्‍स, Level-2 ADAS, 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी की ओर से फिलहाल इन्हें पेश किया गया है और इसी साल इन्हें लॉन्च कर दिया जाएगा।

इन कारों भी किया पेश 

Auto Expo 2025 के कंपनी की ओर से कुछ अन्य कारो को भी शोकेस किया है। इनमें VF3, VF9, VF8,  VF e34  शामिल हैं। इनके साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो में VF Dragon fly नाम से इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को भी पेश करती है, जिनको Auto Expo 2025 में भी शोकेस किया गया है। भारत में VinFast के आने से ग्राहकों के पास अब और बेहतर ऑप्शन मिलने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here