Home देश राजस्थान में कोहरे का कहर नागौर में ट्रक और पिकअप की जोरदार...

राजस्थान में कोहरे का कहर नागौर में ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़त, 2 की मौत,4 घायल?

8
0

नागौर: आज सोमवार को दिन में धूप खिलने पर भले ही सर्दी से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन सुबह के समय का कोहरा कहर बरपा रहा है। कोहरे के कारण प्रदेश के अलग अलग जिलों में आए दिन हादसे हो रहे हैं। कल रविवार को सुबह कोटा में कोहरे के कारण हादसा हुआ था जिसमें 8 वाहन आपस में टकरा गए थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक ट्रक ड्राइवर के दोनों पैर कर गए। आज सोमवार सुबह नागौर जिले में भी कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ। ट्रक और पिकअप आमने सामने से टकरा गए। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मूंडवा और भडाणा के बीच हुआ भीषण हादसा:- नागौर शहर के आसपास आज सुबह काफी कोहरा छाया हुआ था। सुबह के समय 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी थी। नागौर से करीब 20 किलोमीटर दूर यह हादसा मूंडवा और भडाणा के बीच स्थित बड़माता मंदिर के सामने हुआ जहां ट्रक और पिकअप आमने सामने टकरा गए। कोहरे के कारण हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि पिकअप बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। क्रेन बुलाकर पिकअप में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया।

2 की मौत, 4 घायल:- मूंडवा थाना प्रभारी सुमन बुंदेला ने बताया कि पिकअप सब्जी से भरी हुई थी। पिकअप में कुल 6 युवक सवार थे जो कि कुचेरा के रहने वाले थे। इस हादसे में पिकअप सवार सभी युवकों को गंभीर चोटें लगी। घायलों को तुरंत मुंडवा अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल चार युवकों को नागौर रेफर किया गया। मृतकों में 24 वर्षीय सुरेश सांखला पुत्र पापालाल और 27 वर्षीय रमजान पुत्र फतेह मोहम्मद है जबकि घायलों में राकेश गुर्जर, हुकमाराम मेघवाल, कमल माली और सुनील सांखला शामिल है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here