टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और पेप्सिको ने एक बार फिर से लिमिटेड समय के लिए साझेदारी की है. इन दोनों कंपनियों ने चार साल बाद पेय पदार्थों को बेचने के बाद अब साथ में पैकेज्ड स्नैक्स बेचने का फैसला किया है. दोनों कंपनियां साथ में मिलकर चिंग्स शेजवान चटनी फ्लेवर वाले कुरकुरे बेचेंगी. टाटा और पेप्सिको ने यह कॉलेबोरेशन सिर्फ चिंग्स शेजवान चटनी फ्लेवर वाले कुरकुरे के लिए किया है, जो सीमित समय के लिए है. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और पेप्सिको ने ऐसे समय में साझेदारी की है. जब इन कंपनियों को दर्जनों लोकल ब्रांड के साथ कम्पीट करना पड़ रहा है. इन दोनों कंपनियों के बीच बेवरेज को लेकर पहले भी साल 2010 में साझेदारी हुई थी, जिसमें से टाटा ने एक दशक के बाद पेप्सिको की साझेदारी भी खरीद ली थी.
मालइस्टोल सहयोग साबित होगा
करीब 4 साल बाद स्नैक्स के सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने साथ में काम करने जो फैसला लिया है. इस पर पेप्सिको इंडिया की कुरकुरे और डोरिटोस की मार्केटिंग निदेशक आस्था भसीन कहा कि यह जॉइंट वेंचर एक माइलोन सहयोग साबित होगा और उन्होंने कहा कि फ्यूजन फ्लेवर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.
इसके अलावा पोर्टफोलियो के भीतर अन्य उत्पादों के लिए साझेदारी को भी बढ़ाया जा सकता है. 1,000 करोड़ रुपये के कुरकुरे के अलावा, पेप्सिको के स्नैक्स पोर्टफोलियो में लेज चिप्स और डोरिटोस नाचोस शामिल हैं. साल्ट-टू-स्टेपल कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पिछले साल जनवरी में 5,100 करोड़ में चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स नूडल्स और मसालों के निर्माता कैपिटल फूड्स को खरीदा था.
बढ़ रहा स्नैक्स मार्केट
टाटा और पेप्सिको की साझेदारी से स्नैक्स मार्केट में और तेजी आ सकती है. मार्केट में बिक्री भी बढ़ी है. ऐसे में इन कंपनियों के सहयोग से और बूस्ट आने की उम्मीद की जा रही है. शोधकर्ता IMARC की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्नैक्स बाजार की बिक्री 2032 तक ₹95,521.8 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2023 से दोगुना है. पेप्सिको के अलावा, आईटीसी, पारले प्रोडक्ट्स, कॉर्निटोस, क्रैक्स पैकेज्ड स्नैक्स बनाने वाली बड़ी कंपनियों में डीएफएम फूड्स, हल्दीराम, बीकानेरवाला, बालाजी स्नैक्स, बीकाजी फूड्स और प्रताप स्नैक्स जैसी कंपनियां भी मार्केट में मौजूद हैं.