दंतेवाड़ा : ग्राम पंचायत कावड़गांव,डुमाम,दाबपाल,मेटापाल,मेंढोली ,जारम,पोंदुम,चितालुर के संयुक्त तत्वाधान में 19 व 20 जनवरी को दो दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक कोया करसाड़ 2025 का आयोजन कावड़गांव के खेल मैदान में किया गया।इस आयोजन में प्रतिवेदन वाचन,सामाजिक संगठन एकता व अखण्डता पर चर्चा,जन्म विवाह एवं मृत्यु संस्कार पर चर्चा,नशामुक्ति मुर्गाबाज़ार एवं डीजे लगाने पर चर्चा,शिक्षा के महत्व पर चर्चा,पेशा कानून व वनाधिकार पर चर्चा,संवैधानिक अधिकार मानव अधिकार एवम आरक्षण पर चर्चा,आर्थिक सुदृढ़ता एवं कृषि विकास पर चर्चा,धर्मांतरण व्यक्ति व समाज के लिए घातक पर चर्चा,अन्य राज्यों में पलायन पर चर्चा,तीज त्यौहार पंडुम भोगेम के महत्व पर सविस्तार चर्चा किया गया मुख्य अतिथि के तौर पे जनपद सी ओ नहाता जनपद सदस्य रामु नेताम कोया कुटुम समाज अध्यक्ष गंगो राम कश्यप ग्राम सभा अध्यक्ष सहादेव पोयम कावड़गांव सरपंच कमली पोयम डुमम सरपंच कमलू सोढ़ी ईस प्रकर आस पास के सभि पंचायतों के सरपंच उपस्तीत रहें और ग्रामीणों की उपस्थिति रही कोया कुटुम समाज के युवाओं का सहयोग से इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमे युवा सदस्य लक्ष्मण पोयम,हिडमा सोढ़ी,महादेव पोयम,मासु पोयम,सुखराम पोयम,कोसो पोयम,सन्नू पोयम,भोजो पोयम,राजू पोयम,सागर,समीर,अभिषेक,राजा,मंगल,राम,बालसिंग,करण,पुष्कर,अर्जुन, और युवाओं का भी समाज के काम मे भापुर सहयोग रहा।