Home छत्तीसगढ़ पटवारी ने आपसे कितने पैसे लिए? किसान का जवाब सुन भड़क गए...

पटवारी ने आपसे कितने पैसे लिए? किसान का जवाब सुन भड़क गए कलेक्टर, ऑन दी स्पॉट ऐसा किया फैसला

51
0

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही है। अंबिकापुर कलेक्टर सोमवार को धान धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। कलेक्टर विलास भोसकर जजगा धान खरीदी उपकेंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। कलेक्टर भोसकर ने किसानों से धान खरीदी की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान कवलगिरी गांव से आए एक किसान से बातचीत की। इस दौरान किसान ने उनसे कहा कि पटवारी ने उससे एक हजार रुपये की रिश्वत ली है। जिसके बाद कलेक्टर गुस्से में आ गए और कार्रवाई के निर्देश दिए।

दरअसल, कलेक्टर ने किसान से पूछा कि धान बेचने आए हो तो किसान ने कहा कि वे पहली बार धान बेच रहें हैं। कलेक्टर ने जब पूछा कि इतनी देरी से कैसे धान बेच रहे हैं? तो किसान ने बताया कि धान रजिस्ट्रेशन के दौरान रकबा की एंट्री में गलती हुई थी। कलेक्टर से जब पूछा कि रकबा संशोधन के संबंध में किसी प्रकार के पैसे तो नहीं देने पड़े? इसके जवाब में किसान ने बताया कि इस काम के लिए पटवारी ने एक हजार रुपये लिए गए हैं।

कलेक्टर ने तुरंत सस्पेंड करने का दिया निर्देश

कलेक्टर विलास भोसकर किसान की बात सुनकर गुस्से में आ गए। उन्होंने उदयपुर एसडीएम बनसिंह नेताम को पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि हल्का नंबर 8 चैनपुर के पटवारी नारायण सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए और उन्हें तत्काल निलंबित करने करो। वहीं, कलेक्टर ने कहा कि पटवारी को किसान के एक हजार रुपये लौटाने के निर्देश दिए।

कई धान खरीदी केंद्रों में पहुंचे कलेक्टर

कलेक्टर भोसकर अंबिकापुर के कई धान खरीदी केंद्र पहुंचे। सबसे पहले वह मेण्ड्राकला पहुंचे। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, धान बेचने आए किसानों से मिलकर उन्होंने मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं, नमी की जांच, बारदाने की उपलब्धता, टोकन वितरण प्रक्रिया के बारे में भी उन्होंने जानकारी लेते हुए किसानों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाने निर्देशित किया।

इसके बाद उन्होंने लखनपुर के धान खरीदी केंद्र लखनपुर, उदयपुर के धान खरीदी उपकेन्द्र जजगा एवं खरीदी केंद्र सलका का भी जायजा लिया। उन्होंने यहां भी किसानों से बात की और धान बेचने और राशि के भुगतान पर फीडबैक लिया। इस दौरान किसान ने कलेक्टर को कहा कि यहां किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने हमालों से भी बात की तथा पारिश्रमिक भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here