प्रयागराज महाकुंभ में इंदौर की रहने वाली मोनालिसा कत्थई आंखों और खूबसूरती के लिए वायरल क्या हुईं, अब यही उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गया है. मोनालिसा के दादा की मानें तो उनका परिवार माला बेचकर कमाई करता है. जब से मोनालिसा फेमस हुई हैं, उनका काम बिल्कुल ठप हो गया है. वो लोग अब अपना सामान नहीं बेच पा रहे है. लोग उन्हें घेर-घेर कर इंटरव्यू ले रहे हैं. जिस कारण मोनालिसा अब वापस घर आना चाह रही हैं
मोनालिसा मूल रूप से खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं. यहीं पर उनका पूरा परिवार रहता है. तकरीबन 35 से 40 साल से मोनालिसा का परिवार महेश्वर में ही रह रहा है. महेश्वर के घाट पर मोनालिसा के परिजन माला बेचने का काम करते हैं. महेश्वर में रहने वाले उनके दादा लक्ष्मण ने बताया- प्रयागराज में मोनालिसा जिस तरह अपनी आंखों और सुंदरता के चलते फेमस हुई हैं, उसके कारण उनका परिवार भी काफी चर्चा में आ गया है. लेकिन इससे उनका व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है.
दादा ने कहा- मोनालिसा अपनी फैमिली के साथ प्रयागराज में व्यापार करने के लिए गई थी. लेकिन मोनालिसा के फेमस होने के कारण उनका पूरा व्यापार ठप हो चुका है. मोनालिसा और उनके पिता वापस महेश्वर आने की बात कर रहे हैं.
कैसे चुकाएंगे कर्ज:- मोनालिसा के दादा लक्ष्मण का कहना है कि मोनालिसा भी मुझे लगातार मैसेज कर वापस महेश्वर आने की बात कर रही हैं. लेकिन हमने और पूरे परिवार ने प्रयागराज कुंभ में माल बेचकर कुछ रुपए कमाने की योजना बनाई थी, साथ ही लाखों रुपए के हमने मोती माला व पूजा का सामान भी प्रयागराज कुंभ में बेचने के लिए खरीदा था. हमने जो बी समान खरीदा वह अपने कुछ रिश्तेदारों की मदद से और कुछ उधार लेकर खरीदा है. लेकिन मोनालिसा के फेमस होने के कारण अब जो सामन खरीदा है, वह बिक नहीं रहा है. जो कर्जा हमने लिया है उसकी भरपाई अब कैसे होगी इसकी हमें चिंता है.
परिवार को भी कर रहे परेशान:- दादा ने कहा- यदि परिवार का कोई भी सदस्य उस समान को बेचने के लिए प्रयागराज के कुंभ में जा रहा है तो वहां उसको भी लोग परेशान कर रहे हैं. इसी के कारण मोनालिसा और उसके पिता वापस आने की बात कर रहे हैं.