कोरिया, 21 जनवरी 2025/ आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में आयोजित किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया और मास्टर ट्रेनरों को उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा, मास्टर ट्रेनर निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ हैं। उनके प्रशिक्षण से ही मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और व्यवस्थित प्रक्रिया सुनिश्चित होती है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे, जबकि नगरीय निकाय चुनाव एम2 सीरीज ईवीएम के माध्यम से कराए जाएंगे। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से ईवीएम की तकनीकी जानकारी और संचालन प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझने और प्रशिक्षण सत्रों के दौरान इसे सटीकता से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
श्रीमती त्रिपाठी ने पंचायत चुनावों की संवेदनशीलता पर जोर देते हुए कहा कि पंचायत चुनावों में जीत और हार का अंतर अक्सर बहुत कम होता है, जिससे मतगणना प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। मतपत्रों की गिनती में सतर्कता और सटीकता सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मास्टर ट्रेनरों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें और केवल प्रमाणित जानकारी साझा करें। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनरों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ छोटे दलों में तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति का कुशल प्रबंधन किया जा सके।
डॉ. चतुर्वेदी ने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि वे निर्वाचन कार्य में असमर्थ कर्मचारियों की सूची तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपें। सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनरों को उनकी जिम्मेदारियों के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण