संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : नगरी गोडवाना भवन मे काग्रेस पार्टी का नगर पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आयोजित किया गया जहा प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक आनंद पवार उपस्थित थे इस बीच नगर पंचायत के तीन लोगो ने पर्यवेक्षक के हाथो गमझा पहन कर काग्रेस प्रवेश किया जहा नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद की जीतने वाले प्रत्याशियो को लेकर चर्चा रही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवार ने कहा की आज हमारी पार्टी विपक्ष मे बैठी है और सबसे ज्यादा मुद्दा विपक्ष के पास ही रहता है सत्ता पक्ष सिर्फ और सिर्फ शासन की योजनाओ को ही आम जनता तक पहुंचाती है और हमे उन्ही योजनाओ को लेकर लेकर जनता तक जाना है आज शासन की योजना सिर्फ दिखावा रह गया एक मुश्त धान का पैसा देने का वादा कर भाजपा सत्ता मे आई और आठ सौ रूपय अभी तक नही दिया अभी सामने चुनाव है करके भाजपा सरकार फरवरी मे बाकी पैसा देने की बात कह रही आज स्वच्छता के नाम पर शौचालय बनाये जो सिर्फ पैसे की बर्बादी हो गई शौचालयो का उपयोग ही नही ही रहा शुद्ध जल देने अरबो रूपय खर्च खर्च कर दिया जल जीवन मिशन मे और आज जल जीवन मिशन ठेकेदारो की भ्रष्टाचार की भेट चढ गई आज भी कई गाव मे ये मिशन सिर्फ शो पीस बन कर रह गया और भाजपा की सरकार ऐसे ठेकेदारो के उपर कार्यवाही करने के बजाये जल जीवन मिशन मे वाहवाही लूट रही आज हमे सरकार की इन्ही योजनाओ को लेकर जाना है और बताना है की किस तरह भाजपा के शासन काल मे आम मतदाता का शोषण हो रहा जहा अध्यक्ष और पार्षदो की संभावित प्रत्याशी अपने बायोडाटा पर्यवेक्षक को सौपे जहा पर्यवेक्षक ने भी सभी कार्यकर्ताओ को टिप्स दिया की जितने भी नाम आये है उनका समीक्षा कर जितने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जायेगा और सभी काग्रेस की युवा महिला विधायक पूर्व व वरिष्ट कार्यकर्ता अपनी टीम बनाकर हर वार्डो मे जायेगे और काग्रेस प्रत्याशी को जितायेगे नगर पंचायत मे काग्रेस का अध्यक्ष बनते ही यहा विधायक भी काग्रेस नगरी नगर पंचायत को विकास की एक नई दिशा मे लेकर जायेगी जहा प्रमुख रूप से विधायक अंबिका मरकाम , पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक अशोक सोम ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू , जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे व बडी संख्या मे युवा काग्रेस महिला व वरिष्ट काग्रेसी उपस्थित थे.
इन लोगो ने किया काग्रेस प्रवेश
वही कार्यक्रम मे नगरी नगर पंचायत वार्ड क्र 14 के पार्षद प्रकाश पुजारी , विक्की खनूजा और भैरव देवागन ने काग्रेस की रिती निति से प्रभावित होकर कार्गेस प्रवेश किया जिसका विधायक अंबिका मरकाम , पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव व पर्यवेक्षक आनंद पवार ने गुलाल फूल माला व गमझा पहना कर पार्टी मे स्वागत किया.