एमसीबी : आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-2025 के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद् निर्वाचन क्षेत्र मनेंद्रगढ़ हेतु रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के सहायतार्थ सहायक कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार सिदार अपर कलेक्टर कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 08 (कलेक्टर न्यायालय) में नाम निर्देशन वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 11 तक प्राप्त करेंगे। जिनके सहायक कर्मचारी संजय ताम्रकार, सालिंद यादव, नलिन तिवारी, श्रीमती रंजीता लकड़ा, राहुल केरकेट्टा तथा दुर्गा लंहगीर होंगे। इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर करम चंद जाटवर तहसीलदार केल्हारी कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 19 में नाम निर्देशन वार्ड क्रमांक 12 से वार्ड क्रमांक 22 तक प्राप्त करेंगे। जिनके सहायक कर्मचारी शिवनाथ यादव, रामप्रताप सिंह, राकेश तिवारी, सुशील कुमार, प्रतीक बक्शी तथा पवन खरे को नियोजित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।