Home देश प्रयागराज में हुई योगी कैबिनेट की अहम बैठक, CM ने कहा- यूपी...

प्रयागराज में हुई योगी कैबिनेट की अहम बैठक, CM ने कहा- यूपी में निवेश के कई प्रस्ताव आए हैं

11
0

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज में मौजूद हैं। प्रयागराज के अरैल में यूपी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसके बाद सीएम योगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर मुहर लगी है। बता दें कि PPP मॉडल के ये मेडिकल कॉलेज हाथरस, बागपत और कासगंज में बनाए जाएंगे। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के बॉन्ड जारी करने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने साथ ही कहा की यूपी में निवेश के कई प्रस्ताव आए हैं, जिन पर चर्चा हुई।

युवाओं को स्मार्टफोन, लैपटॉप देने पर चर्चा हुई’

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘महाकुंभ में पहली बार उत्तर प्रदेश का मंत्री परिषद मौजूद है। बहुत से मुद्दों पर चर्चा की है। प्रदेश के अनेक मुद्दों के साथ प्रयागराज के विकास पर चर्चा हुई है। एयरोस्पेस, डिफेंस एंड रोजगार से संबंधित पॉलिसी 2024 जो 2018 में बनाई थी, 5 साल हो गए है तो नए तरीके से बनाने के लिए चर्चा हुई है। FDI में जो निवेश हुआ है उसपर चर्चा हुई है। मिर्जापुर, मुरादाबाद में 10,000 करोड़ के निवेश को लेकर बात हुई है। युवाओं को स्मार्टफोन, लैपटॉप देने पर चर्चा हुई है।’

गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करेंगे’

सीएम योगी ने कहा, ‘बलरामपुर में केजीयू के सैटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज में बदलने को लेकर चर्चा हुई है। 62 आईटीआई को सेंटर स्थापना के नए प्रस्ताव को मॉर्डन कोर्सेज के साथ युवाओं को जोड़ने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है। गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करेंगे जो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। चंदौली से सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाइवे से जोड़ा जाएगा। प्रयागराज में ट्रैफिक के चैलेंज है। पीएम के नेतृत्व में लखनऊ रायबरेली को प्रयागराज से जोड़ने का काम किया है।’

2019 के अर्धकुंभ में भी योगी ने की थी बैठक

यह पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम पहुंचे हैं। इससे पहले 2019 के अर्धकुंभ के दौरान भी उन्होंने अपनी कैबिनेट के साथ संगम पर गंगा स्नान किया था। योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की व्यवस्थाओं का निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं और अफसरों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज प्रयागराज में कैबिनेट बैठक रखी गई है, जिसमें राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा की जाएगी।

अखिलेश यादव ने कैबिनेट बैठक पर साधा निशाना

प्रयागराज में हो रही उत्तर प्रदेश कैबिनट बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here