रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा लखनपुर में एक खाताधारी कृषक से 20 हजार रूपये की ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिलन राम आ0 स्व0 सुखराम उम्र 65 वर्ष जाति रजवार साकिन ग्राम कोरजा 21 जनवरी दिन मंगलवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा लखनपुर में अपने खाते से 20 हजार रूपये निकाला। इसी दौरान बैंक के समीप एक अजनबी युवक मिलन राम से बोला मुझे चिल्हर पैसे की जरूरत है। लिहाजा आप दो सौ रूपये वाले सभी नोट मुझे दे-दे इसके बदले में आप मुझसे पांच सौ रुपये वाले सभी नोट ले लें। यह कहकर अंजान युवक ग्रामीण से 20/- हजार रूपये वाले सभी नोट लेकर बोला पांच सौ रुपये वाले नोट लाकर देता हूं।
युवक के साथ एक महिला भी थी 20/- हजार लेकर बैंक के पास लगे अस्पताल की ओर चला गया। ग्रामीण मिलन राम और उसका नातिन संजय राजवाड़े इंतजार करते रह गये। लेकिन अजनबी युवक लौट कर नहीं आया। बडी चालाकी से 20/- हजार रूपए लेकर चला गया। ग्रामीण ने अपने साथ हुये धोखाधड़ी की शिकायत थाना लखनपुर उपस्थित आकर किया है। पुलिस मामला में धारा 318(4) बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तथाकथित ठग युवक एवं उसके साथ वाली महिला को तलाश करने जुटी है। तथाकथित ठग युवक एवं उसके साथ वाली महिला को तलाश करने जुटी है।