रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : चुनाव आयोग से अधिसूचना जारी होते ही नगरीय चुनाव लडने वाले दावेदार नामांकन पत्र दाखिल करने आरंभ कर दिये है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दावेदार 22 जनवरी को नगर लखनपुर के वार्ड क्रमांक 15 से पार्षद पद के लिए 1 नामांकन पत्र दाखिल किए गये वहीं 23 जनवरी को नगर अध्यक्ष पद के लिए श्री मति सावित्री साहू ने तथा वार्ड क्रमांक 02 से दिनेश साहू ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। वही आज 24 जनवरी को 08 दावेदारो ने पार्षद पद के नामांकन पत्र खरीदे जिसमें वार्ड क्रमांक 01 से बबलू राम, वार्ड क्रमांक 06 से शमीमुद्दीन, एवं आसमां बेगम, वार्ड क्रमांक 10 फिरदौस उद्दीन, वार्ड क्रमांक 15 से उमेश सोनवानी, वार्ड क्रमांक 11से ईश्वर राजवाड़े, वार्ड क्रमांक 14 से बघोलन राम, वार्ड क्रमांक 13 से चमेली तथा वार्ड क्रमांक 03 से निशांत गुप्ता ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। साथ ही अध्यक्ष पद के दावदारी कर रहे शिखा जायसवाल तथा सुनीता जायसवाल ने नामांकन पत्र खरीदे हैं.
इनमें से अध्यक्ष पद के दावेदारी कर रहे श्रीमती सावित्री साहू तथा पार्षद पद के दावेदार दिनेश साहू ने पहले ही अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिये है। आगे नामांकन पत्र खरीदने तथा दाखिल करने का सिलसिला तहसील कार्यालय में जारी है। जो 28 जनवरी तक चलता रहेगा।