रायपुर : रायपुर जिले में महानदी के दोनों तरफ रेत का खनन खुलेआम दिन-रात चल रहा है। खनिज अधिकारी कार्रवाई करने तो रेत खदानों में पहुंच रहे हैं। मगर, सिर्फ माल वाहकों पर कार्रवाई करके लौट रहे हैं। नियम विरूद्ध उपयोग किए जाने वाले चैनमाउंटेन मशीन पर कोई काईवाई नहीं हो रही है।
इसके अलावा अब पनडुब्बी मशीन से खनन रेत खदानों में खुलेआम चल रहा है। अहम बात यह है कि विधानसभा में जवाब दिया गया था कि किसी भी रेत खदान में चेनमाउंटेन मशीन और किसी भी तरह की मशीन से खनन नहीं किया जा सकता।
इसके बाद भी हर रेत खदान में खुलेआम खनन किया जा रहा है। बता दें कि पर्यावरण विभाग को भी खनिज विभाग बीते दो वर्षों से धोखा दे रहा है। खनिज विभाग ने इन दो साल में एक भी प्रकरण की जानकारी एनजीटी को नहीं दी है।
सरकारी रेत घाटों में जमकर लूट
शासन ने रेत खदानों में 98 रुपये घन मीटर लोडिंग चार्ज लेने का प्रवाधान किया है। इस प्रकार हाईवा में रेत लोडिंग का चार्ज 10 घन मीटर में 980 रुपये, पिट पास का 500 रुपये, 200 रुपये अन्य टैक्स निर्धारित है। इस प्रकार कुल 1680 रुपये पिट पास सहित गाड़ी लोडिंग लेने का प्रावधान है।
इन रेत घाटों में बिना रायल्टी के 5000 प्रति हाइवा ट्रांसपोर्टरो से लिया जा रहा है। इस प्रकार शासन की रायल्टी भी चोरी कर रही है। इसके अलावा आम लोगों को रेत तीन गुना अधिक दाम में बेच कर खुलेआम लूट की जा रही है।
रात में चल रही है रेत खदानें
शासन द्वारा स्वीकृत खदानों में शाम सात बजे के बाद खुलेआम बेधड़क अवैध रूप से बिना रायल्टी के रेत उत्खनन हो रहा है। अधिकारियों द्वारा इन रेत घाटों में हो रही अवैध खनन कार्रवाई नहीं की जा रही है। रेत खनन करने वाले इन माफियाओं के द्वारा रायपुर के रास्ते महासमुंद के हिस्से से भी रेत खनन कर रहे हैं।