Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आयुष मिशन नवा रायपुर हेतु 175 पदों पर सीधी भर्ती, जल्द...

राष्ट्रीय आयुष मिशन नवा रायपुर हेतु 175 पदों पर सीधी भर्ती, जल्द करे आवेदन

17
0

रायपुर  : अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है राष्ट्रीय आयुष मिशन नवा रायपुर छत्तीसगढ़ ने 175 विभिन पदों पर भर्ती निकाली है, अधिक जानकरी के लिए Notification देखे आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत 35 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी।अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |

CG Ayush Recruitment 2025 राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियो /कार्यक्रमों के तहत स्वीकृत कार्यालय राज्य आयुष सोसाइटी के अधीनस्थ संस्था / जिलो में संविदा सा आधार पर एम.पी.डब्ल्यू. (आयुष-आयुर्वेद ) – 123 पद , एम.पी.डब्ल्यू (आयुष होम्योपैथी )-24 पद , एम. पी.डब्ल्यू (आयुष -यूनानी )-9 पद एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 19 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियो से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है |

CG Ayush Vibhag Bharti 2025 Notification, Apply Offline Form

संस्था का नाम राष्ट्रीय आयुष मिशन
पद का नाम एम.पी.डब्ल्यू , आयुर्वेद , होम्योपैथी , यूनानी , स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित विभिन पद
पदों की संख्या 175
कैटेगरी नौकरी
आवेदन मोड ऑफलाइन
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
प्रारंभिक तिथि 17/01/2025
अंतिम तिथि 03/02/2025
विभागीय वेबसाइट https://cghealth.nic.in/

पदों का विवरण

पद का नाम संख्या
एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद 123
एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी 24
एम.पी.डब्ल्यू यूनानी 9
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 19
कुल 175

महत्त्वपूर्ण तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 17/01/2025
आवेदन की अंतिम तिथि 03/02/2025

सैलरी

पद का नाम सैलरी
एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद 15000/-
एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी 15000/-
एम.पी.डब्ल्यू यूनानी 15000/-
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 15000/-

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  1. हाईस्कूल / शायर शेण्फडरी एवं शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केन्द्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का न्यून्तम 01 वर्ष का प्रशिक्षण पाप्त
  2. स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं।
  3. अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण
  2. किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से पंचकर्म में न्यूनतम एक वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण अथवा
  3. किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद कंपाउंडर प्रशिक्षण कोर्से उत्तीर्ण अथवा
  4. डी.फार्म आयुर्वेद उत्तीर्ण |

एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
  2. किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होम्कंयोपैथी पाउंडर प्रशिक्षण कोर्से उत्तीर्ण

एम.पी.डब्ल्यू यूनानी

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
  2. किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से यूनानी पाउंडर प्रशिक्षण कोर्से उत्तीर्ण

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता

  1. हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी एवं शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का न्यूनतम 01 वर्ष का प्रशिक्षण

आयु सीमा

अभ्यर्थियो की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष एवं अन्य पदों के लिए अधिकतम 64 वर्ष होना चाहिए | आयु की गणना दिनांक 01/01/2025 से किया जायेगा |

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क का विवरण
दिव्यांग /अनुसूचित जाति/जनजाति 200 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग 300/-
अनारक्षित वर्ग 400

विभागीय विभागीय विज्ञापन लिंक Important Link

विज्ञापन डाउनलोड
फॉर्म डाउनलोड
दिशा निर्देश डाउनलोड

आवेदन कैसे करे

  1. इच्छुक अभ्यर्थी इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित दिनांक 03.02.2025 समय, सायं 5.00 बजे तक, बंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं प्रवर्ग अंकित कर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक-1, अटल नगर नवा रायपुर छ0ग0-492018 के पते पर भेज सकते हैं। निर्धारित प्रारूप में व निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। सीधे (हस्ते) कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
  2. अभ्यर्थी निरंतर जिले की वेबसाईट cghealth.nic.in का अवलोकन करते रहें। अन्य किसी माध्यम से कोई जानकारी आवेदक को व्यक्तिगत प्रेषित नहीं की जावेगी। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here