संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : भारतीय समाज में लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालने के लिए हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पुरुष प्रधान समाज में बराबरी पर जोर देने व लड़कियों के साथ अक्सर होने वाले अन्याय को सामने लाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में 24 जनवरी को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी के द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने के साथ उनके बेहतर भविष्य के लिए संगोष्ठी आयोजित की गई। इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती महमूदा खान प्राचार्य (आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी), श्रीमती तारिणी साहू व्याख्याता (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावा), श्रीमती हिममणी सोम सेवानिवृत्ति शिक्षिका (डाइट नगरी), श्रीमती चांदनी साहू शिक्षिका (स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी), श्रीमती मालती नेताम कांस्टेबल सुरक्षा विभाग नगरी तथा राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी भावना बहन, ब्रह्मकुमारी परमेश्वरी बहन के साथ-साथ भारी संख्या में विभिन्न स्कूलों से आए हुए बालिकाएं तथा संस्था के माताएं एवं बहने उपस्थित रहे। परमसत्ता शिव परमात्मा की याद में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस मौके पर ब्रह्माकुमारी परमेश्वरी बहन ने परमात्मा स्मृति की तिलक लगाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।
पितांबर भाई ने बालिकाओं के सम्मान में सुन्दर गीत गाया। बालिकाओं ने बहुत सुंदर और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात इस वर्ष की थीम बेहतर भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना इसको लेकर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने अपने दिव्य उद्बोधन में बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में मेडिटेशन एक बेहतर विकल्प हो सकता है। साथ ही शिक्षा उनके व्यक्तिगत जीवन को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण मार्ग है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से नए कौशल हासिल करती है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने कि उनकी क्षमता बढ़ती है हमें सभी बालिकाओं को हर क्षेत्र में अवसर प्रदान करना चाहिए ताकि वे अपने योग्यताओं और क्षमताओं के आधार पर जीवन के श्रेष्ठतम आयाम को स्थापित कर सके। उन्होंने आगे कहा वर्तमान समय में हमारी आत्मिक शक्ति कमजोर हो रही है परमात्मा से जुड़ने से हमारी आत्मिक शक्ति मजबूत होती है हम शक्तियों से भरपूर हो जाते हैं जिससे किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति आसान हो जाती है हमारा विजन क्लियर होता है जिससे हम अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाते हैं परमात्मा की छत्रछाया में हम दिन प्रतिदिन उत्तरोत्तर प्रगति करते जाते हैं आज परमपिता शिव परमात्मा ने विश्व परिवर्तन के इस महान कार्य को कन्याओं एवं माताओ के द्वारा कर रहे हैं अंत में ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने बालिकाओं के सुंदर व सुखद भविष्य की कामनाएं की। तत्पश्चात श्रीमती तारिणी साहू ने सभी को बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बालिकाओं के गुणों का वर्णन तथा ब्रह्माकुमारीयो की महिमा की प्रस्तुति गीत गाकर की।
इसी कड़ी में श्रीमती हिममणी सोम ने कहा बेटियों को बेटों के समान सम्मान मिले बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हो बेटियों के बिना संसार की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी तारतम्य में श्रीमती महमूदा खान ने अपनी भावनाओं को कविता के माध्यम से बेटियों को समर्पित किया। श्रीमती चांदनी साहू ने कहा बेटियां सबके नसीब में नहीं होती वह खुशनसीब होते हैं जिनके नसीब में बेटियां होती है। साथ ही श्रीमती मालती नेताम ने सभी को बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सुबह के सत्र में स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रांगण में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने सभी बालिकाओं को बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा बालिकाओं में असीम शक्तियां निहित होती है जरूरत है उसे सही समय में उपयोग करने की आज बेटियां हर वर्ग में अपना परचम लहरा रही है घर से लेकर राष्ट्रपति भवन तक सम्मान के पात्र बनी हुई है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एस.के.प्रजापति तथा समस्त स्टाफ एवं सैकड़ो की संख्या में बालिकाएं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन निशा बहन द्वारा किया गया।