लंदन : गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रिटेन में मौजूद भारतीयों ने खालिस्तान समर्थकों को करारा जवाब दिया है। लंदन में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे खालिस्तान समर्थकों की भारतीय समुदाय से बहस हो गई।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए भारतीय समुदाय के एक शख्स ने बताया, हम यहां उच्चायोग में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकजुट हुए थे। हमने देखा कि खालिस्तान समर्थक बाहर इकट्ठे होकर भारत और हमारी संप्रभुता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद हमने एक जुट होकर उनके प्रदर्शन का जवाब दिया। हमें कोई नहीं तोड़ सकता।
वहीं, दूसरे शख्स ने कहा, गणतंत्र दिवस के मौके पर हम झंडा फहराने के लिए भारतीय उच्चायोग आए थे। हमने देखा कि कुछ खालिस्तान समर्थक उच्चायोग के बाहर जुटकर हमारे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि इन हरकतों से हमारे देश को कोई फर्क नहीं पड़ता है। भले ही हमारा संख्याबल कम हो, लेकिन हमारा हौसला उनसे ज्यादा है। हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे।