अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़/( छाल) नवापारा : नवापारा श्री शिव ,शनि, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हो रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच भगवान श्री कृष्ण का पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किए। भागवत में उपस्थित भक्त अपने बीच अपने लोकप्रिय सांसद से मुलाकात कर अत्यधिक प्रसन्न हुए। वैसे तो लोग राधेश्याम राठिया को कुशल राजनीतिज्ञ , सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि के रूप जानते थे पर आज उन्होंने पंडाल में अपना धार्मिक भक्ति भाव वाला रूप का बेमिसाल परिचय भंडारा में प्रसाद ग्रहण कर रहे भक्तों को अपने हाथ से भोजन परोस कर दिया ऐसा उदार आचरण देख सांसद का वहां उपस्थित सभी लोग गदगद हो उठे।