![](https://amanpath.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241211-WA0008-500x750.jpg)
एमसीबी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में “संगम बिहान महिला आजीविका संकुल संगठन“ केल्हारी में *“मतदान जागरूकता अभियान“* का कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से आयोजित किया गया। जिसमें स्वसहायता समूह की दीदियों ने “जागरूकता अभियान रंगोली“ बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। उसके पश्चात रैली निकालकर आसपास के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए, तत्पश्चात सभी ने शपथ ग्रहण करके संकल्प लिया, कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वह पूरी निष्ठा के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद पंचायत से मतदाता जागरूकता अभियान की नोडल अधिकारी सुश्री मंजुला कौरव, स्वच्छ भारत मिशन से श्रीमती प्रभा प्यासी तथा तकनीकी सहायक अपर्णा शिवहरे उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में संगम बिहान से सभी पदाधिकारी कैडर, स्व सहायता समूह की दीदियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और इस अभियान के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।