Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का सरेंडर: नारायणपुर में 7 महिला नक्‍सली समेत 29...

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का सरेंडर: नारायणपुर में 7 महिला नक्‍सली समेत 29 माओवादियों ने किया आत्‍मसमर्पण

22
0

नारायणपुर : छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली ऑपरेशन जारी है। इसी के साथ ही लोन वर्राटू अभियान, पुनर्वास नीति के तहत नक्‍सलियों को घर वापसी के लिए सरकार के द्वारा प्रेरित भी किया जा रहा है। सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार नक्‍सली अब हथियार छोड़ रहे हैं।

इस बार नारायणपुर जिले के नक्‍सलाइट इलाके की कुतुल एरिया कमेटी नक्‍सल संगठन ने सरेंडर किया है। इस संगठन के 29 माओवादियों ने एक साथ सरेंडर किया है। इसमें 7 महिला नक्‍सली भी शामिल हैं।

700 से ज्‍यादा नक्‍सली कर चुके हैं सरेंडर

सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर पिछले एक साल में छत्‍तीसगढ़ में 700 से ज्‍यादा नक्‍सलियों ने सरेंडर कर हथियार छोड़े हैं। इसी के साथ ही इनको पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक मदद देकर मुख्‍य धारा से भी जोड़ा गया है। इसी के तहत अब फिर से एक साथ 29 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन माओवादियों ने नारायणपुर SP प्रभात कुमार के समक्ष आकर सरेंडर किया है।

कमजोर हो रहा नक्‍सलियों का कुनवा

सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर नक्‍सली अब हथियार छोड़ने लगे हैं। इसी के साथ ही अब हमारी पुलिस फोर्स उनके इलाकों में घुसकर सफाया कर रही है। पिछले एक साल की मुठभेड़ की बात करें तो बड़ी संख्‍या में नक्‍सलियों को ढेर किया है। वहीं कई नक्‍सलियों करे अरेस्‍ट भी पुलिस फोर्स ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here