Home देश दो साल पहले पति को खोया ,अब महाकुंभ भगदड़ में महिला की...

दो साल पहले पति को खोया ,अब महाकुंभ भगदड़ में महिला की भी हुई मौत?

33
0

प्रयागराज :- महाकुंभ में बिहार से बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का हुजूम मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचा था. लेकिन मंगलवार की देर रात को संगम नोज पर हुई भगदड़ में बिहार के भी कई लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में सुपौल जिले के राघोपुर की रहने वाली गुलाबी देवी भी शामिल है,जिनका शव उनके गांव पहुंचने वाला है. गुलाबी देवी के पति की मौत एक सड़क हादसे में दो साल पहले ही हुई थी. महाकुंभ में अमृत स्नान की इच्छा लेकर प्रयागराज गयी गुलाबी देवी के लिए यह अंतिम स्नान साबित होगा, शायद ही गांव में किसी ने सोचा होगा.

सुपौल से प्रयागराज गयी महिला की मौत

सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर दहीपौरी गांव के वार्ड नंबर 2 की निवासी 73 वर्षीय गुलाबी देवी ने भी मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में अमृत स्नान करने की इच्छा जाहिर की और पूरी तैयारी के साथ अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर तीन दिन पहले प्रयागराज पहुंचीं. यह अमृत स्नान उनके जीवन का अंतिम स्नान साबित हुआ. जब संगम नोज पर भगदड़ मची तो गुलाबी देवी वहीं मौजूद थीं. वो इस भगदड़ में दब गयीं और उनकी मौत हो गयी.

दो साल पहले पति की सड़क हादसे में गयी जान

ग्रामीण बबलू दास बताते हैं कि 27 जनवरी को करीब एक दर्जन लोगों के साथ गुलाबी देवी भी प्रयागराज गयी थीं. उनके साथ उनका छोटा बेटा नारायण गया था. नारायण बाहर काम करता है. वो मां को लेकर सबके साथ गया था. लेकिन अब अपनी मां के शव को लेकर वो गांव लौट रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गुलाबी देवी के दो बेटे हैं. जबकि उनके पति बिहारी यादव की मौत दो साल पूर्व एक सड़क हादसे में हो गयी थी.

बिहार की 8 महिलाओं की मौत

बता दें कि महाकुंभ भगदड़ में बिहार की 8 महिलाओं की मौत की खबर अबतक सामने आयी है. कई लोग जख्मी हैं जबकि कई लापता भी हैं. गोपालगंज की 4 महिलाओं ने भगदड़ में दम तोड़ा जबकि औरंगाबाद की 2 और मुजफ्फरपुर व सुपौल की एक-एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here