Home धर्म बसंत पंचमी के दिन बन रहे कई शुभ संयोग, क्या है शुभ...

बसंत पंचमी के दिन बन रहे कई शुभ संयोग, क्या है शुभ फलों की प्राप्ति का सही समय? जानें

34
0

हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जाता है। इस साल भी में 2 फरवरी की सुबह से इस तिथि की शुरुआत हो रही है, जो अगले दिन तक रहेगी। वहीं, महाकुंभ का तीसरा और आखिरी अमृत स्नान भी इसी तिथि को मनाया जा रहा है, लेकिन यह 3 फरवरी को मनाया जा रहा। ऐसे में इस दौरान कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं, इन शुभ संयोगों के दौरान पूजा आदि करने से जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या हैं वे शुभ संयोग…

कब है बसंत पंचमी?

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का आयोजन होता है। इस साल बसंत पंचमी का पर्व 2 तारीखों पर पड़ रहा है क्योंकि 2 दिन तक तिथि रहेगी। शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि सुबह 9.16 से शुरू होगी और 3 फरवरी की सुबह 06.54 बजे तक रहेगी। ऐसे में अलग-अलग जगहों पर बसंत पंचमी अलग-अलग दिन मनाई जाएगी। महाकुंभ में बसंत पंचमी की तिथि को ही अमृत स्नान होना है, ऐसे में यह स्नान 3 फरवरी को आयोजित होगा।

बसंत पंचमी पर बन रहे कौन-कौन से शुभ योग?

पंचमी तिथि पर पूरे दिन के लिए सर्वार्थ सिद्धि नाम का एक योग बन रहा है, जो सुबह 7.09 बजे शुरू होगा और देर रात तक रहेगा। इसके साथ ही इस दिन सुबह 9.14 बजे तक शिव योग भी बन रहा है। फिर इसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा। इसके अलावा, इसी दिन सुबह पहले उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा और उसके बाद रेवती नक्षत्र लग रहा है, जो बेहद शुभ है। यह पूरा दिन शुभ फलों की प्राप्ति के लिए बेहद सही है। ऐसे में आप अपने घरों पर सुबह 7.09 बजे के बाद कोई भी शुभ कार्य का आयोजन रख सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here