Home छत्तीसगढ़ लोकतंत्र में सहभागिता निभाकर मजबूत बनाने मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

लोकतंत्र में सहभागिता निभाकर मजबूत बनाने मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

28
0

एमसीबी :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आज नगर पंचायत जनकपुर जिला एमसीबी में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। जिसमें नगर पंचायत जनकपुर के वार्ड क्र. 01 पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष, वार्ड क्र. 02 छत्रपति शिवाजी, वार्ड क्र. 04 सुभाष चंद्र बोस, वार्ड क्र. 07 जवाहरलाल नेहरू, वार्ड क्र. 08 सरदार वल्लभ भाई पटेल, वार्ड क्र. 09 डॉ. भीम राव अम्बेडकर में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम ईवीएम मशीन के प्रचार-प्रसार हेतु नियुक्त किये गए कर्मचारी पटवारी जनकपुर बसंत सिंह मराबी, सहायक जनकपुर कोटवार संतोष कुमार, पटवारी नौडिया प्रिंस अग्निहोत्री सहायक, पतवाही कोटवार नवल कुमार के द्वारा कराया गया। इस दौरान उपस्थित नगर वासियों को जाबो (जगाव वोटर) कार्यक्रम के तहत 11 फ़रवरी 2025 को होने वाले आम चुनाव में मतदान करने एवं अपने आस पास के सभी लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करने कि बात कही गयी।

जागरूकता कार्यक्रम में इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक राजेश कुमार मिश्रा, दुर्गा शंकर मिश्रा, विष्णु प्रसाद गुप्ता, रोशन कुमार गुप्ता, गरीबा मौर्य, प्रभात सिंह सहित अन्य सम्मानीय नगर वासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here