Home छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र क्र 11 बेलरगोंदी से सदस्य पद हेतु श्रीमती चंद्रिका...

जनपद पंचायत क्षेत्र क्र 11 बेलरगोंदी से सदस्य पद हेतु श्रीमती चंद्रिका लेखचंद वर्मा नें अपना नामांकन किया दाखिल

36
0

 

सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र की जनता रहीं उपस्थित

छुरिया:पूरे प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विगुल बज चुका है तीन चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक है इसी बीच जनपद पंचायत छुरिया के बेलरगोंदी क्षेत्र क्रमांक 11 से चंद्रिका लेखचंद वर्मा नें अपने दावेदारी प्रस्तुत करते हुए गुरुवार को क्षेत्र की जनता के साथ अपना नामांकन तहसील आफिस छुरिया में जमा कर दिया है।

जनपद क्षेत्र बेलर गोंदी के अंतर्गत आने वाले ग्राम दिवानटोला, बैरागीभेड़ी, गहिराभेड़ी, पंडरीपथरा, जंगलपुर,सीताकसा है।बात करें  श्रीमती चंद्रिका लेखचंद वर्मा की तो वो पूर्व में ग्राम पंचायत बेलर गोंदी की सरपंच भी रही चुकी है । और वर्तमान में महिला कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक अध्यक्ष भी है।सरपंच के रूप में अनेक विकास कार्य तो किया हीं है साथ ही क्षेत्र में भी विकास कार्य करने हेतु अपनी अग्रणी भूमिका निभाने की कोशिश की है। श्रीमती चंद्रिका लेखचंद वर्मा की लोकप्रियता तो है हीं साथ में क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद भी उनके साथ भरपूर है।श्रीमती चंद्रिका वर्मा क्षेत्र में सक्रिय रहते है एवं हऱ वर्ग के लोगो के साथ उनका अच्छा संबंध है जिसका लाभ उनको चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा जिसका प्रमाण आज के नामांकन रैली में भी दिखने को मिला है जिसमें क्षेत्र भर के सैकड़ो युवा, वरिष्ठ जन एवं जनता नें उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here