Home मनोरंजन शाहिद कपूर के लिए लकी साबित हो सकती है ‘देवा’?

शाहिद कपूर के लिए लकी साबित हो सकती है ‘देवा’?

38
0

Mumbai:- फिल्म ‘कबीर सिंह’ से मिली जबरदस्त सफलता के बाद से शाहिद कपूर बहुत सोच समझ कर फिल्में कर रहे हैं. यही वजह भी है कि 2019 के बाद से वह अब तक सिर्फ 3 फिल्मों में ही नजर आए हैं- ‘जर्सी’, ‘ब्लडी डैडी (ओटीटी रिलीज)’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’. अब उनकी चौथी फिल्म ‘देवा’ भी 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और शायद ‘देवा’ शाहिद के लिए लकी साबित हो सकती है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का डंका बजेगा या नहीं, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन हम आपको इतना जरूर बता सकते हैं कि यह मास अपील फिल्म है, जो एनर्जी और ट्विस्ट से भरपूर है.

शाहिद की ‘देवा’ एक मनोरंजक फिल्म है, जिसमें एक्शन से लेकर इमोशन तक सब कुछ है. जिस ओरिजिनल कंटेंट की हम हमेशा बात करते हैं, वही नयापन ‘देवा’ की कहानी में भी है. तो चलिए सबसे पहले आपको फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं. फिल्म में शाहिद कपूर देव नाम के एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. ‘देव’ एक सनकी पुलिसवाला है… वो किसी से नहीं डरता. मीडिया में उसे माफिया तक कहा जाता है. एसीपी रोहन डिसिल्वा के किरदार में पावेल गुलाटी नजर आ रहे हैं, जिनका रोल फिल्म में अहम है. रोहन और देव बचपन के दोस्त हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों एक दूसरे को भाई मानते हैं.

फिल्म के पहले हाफ में रोहन का मर्डर हो जाता है और इससे देव काफी टूट जाता है और वो खुद इस केस पर काम करता है. इसी बीच देव को पता चलता है कि उसकी टीम में एक मुखबिर है, जो पुलिस की हर हरकत की जानकारी हत्यारे तक पहुंचाता है. फिर ट्विस्ट तब आता है जब देव हत्यारे के काफी करीब पहुंच जाता है. यहीं से फिल्म की पूरी कहानी बदल जाती है. फिल्म में रोहन का हत्यारा कौन है? क्या देव हत्यारे तक पहुंच पाएगा? और देव की टीम का वो कौन सा जासूस है जो पुलिस की जानकारी लीक करता है? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here