Home छत्तीसगढ़ कल्पतरु कंपनी के कर्मचारी की वाहन सुविधा नहीं ‌मिलने के कारण हुई...

कल्पतरु कंपनी के कर्मचारी की वाहन सुविधा नहीं ‌मिलने के कारण हुई देरी ,कर्मचारी ने रास्ते में ही तोड़ा दम

382
0

 

एस एच अजहर अमन पथ दंतेवाड़ा किरंदुल :  कल्पतरु कंपनी के एक कर्मचारी की वाहन सुविधा नहीं ‌मिलने के कारण देर से अस्पताल पहुंचने में देर होने पर कर्मचारी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दें कि किरंदुल के बहुचर्चित कंपनी कल्पतरु के लेबर की मौत से वर्कों में सन्नाटा पसर गया है । मिली जानकारी के अनुसार कल कल्पतरु में कार्य करने वाले मजदूर अब्दुल अज़ीज़ उम्र करीब 27 वर्ष निवासी कोलकाता मालदा की कल सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई इसकी जानकारी उनके सहपाठी कंपनी के इंचार्ज को फोन पर दी गई पर कंपनी के इंचार्ज के द्वारा फोन जल्दी रिसीव नहीं किया गया जिसके कारण लगभग 2 घंटे बाद गाड़ी पहुंची जिस कारण कल्पतरु को अस्पताल ले जाने में देरी हो गई और मजदूर की मौत हो गई ।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद भी कंपनी का कोई भी उच्च अधिकारी के नहीं आए और इस संबंध में बात करने के लिए तैयार नहीं होना आखिर इसकी वजह क्या है आपको बता दे कल्पतरु वही कंपनी है जो एनएमडीसी की 10 मंजिला इमारत बना रही है इसमें कई मजदूर बाहर से लाकर लगाए गए हैं इतना ही नहीं इन मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया जाता है यहां मजदूरों की सुविधा न के बराबर है क्या कंपनी जिस मजदूर की मौत हुई है उसे मुआवजा देगी या ऐसे ही टालमटोल कर मामले को फिर दबा दिया जायेगा फिलहाल यह तो समय बताएगा। घटना के संबंध में जब लोगों से बातचीत की तो वहां के लोगों ने बताया कि जिस मजदूर की मौत हुई है उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं पर सवाल या उठता है कि जिस शख्स ने कंपनी के लिए अपना तन मन लगा दिया और ईमानदारी से कार्य किया क्या उसके परिवार को कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाएगा इस विषय में जब लोगों से बातचीत की घटना का जायजा लिया पर उसके सहपाठी मजदूरों ने कुछ बोलने को तैयार नहीं वही घटना के संबंध में थाना प्रभारी साहू पहलाद कुमार साहू ने बताया की मजदूर की तबीयत खराब थी उसे अस्पताल पहुंचाया गया वहां उसकी मृत्यु हो चुकी थी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर उनके परिजन को इसकी सूचना दी गई है जैसे ही परिजन पहुंचेंगे उसके बाद पोस्टमार्टम की जाएगी पीएम के बाद ही पता चलेगा कि आखिर किस कारण से मजदूर‌ की मौत हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here