Home छत्तीसगढ़ बचपन प्ले स्कूल में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

बचपन प्ले स्कूल में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

22
0

 

मनेन्द्रगढ : शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल में कक्षा एलकेजी एवं कक्षा प्ले ग्रुप में कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राएं कहानी की थीम के हिसाब से तैयार होकर आए थे। एवं एक से एक शानदार प्रस्तुति देकर जजों को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही ऐसी प्रस्तुति के बाद जजों को निर्णय लेने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

कक्षा प्ले ग्रुप से कहानी वाचन प्रतियोगिता में अन्य गुप्ता एवं अथर्व मंडल प्रथम स्थान पर तथा कविश अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे मोहम्मद सैफान अंसारी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा एलकेजी अ से धानिश कोरी प्रथम अदृवैत दास द्वितीय तथा सौभाग्य सिन्हा तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार कक्षा एलकेजी ब से अर्पिता अग्रवाल एवं वृंदा पोद्दार प्रथम स्थान पर रहे वेदिका द्वितीय स्थान पर रही एवं हर्षिल छत्तानी तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में कक्षा एलकेजी स से दीप्ति सिंह प्रथम सांगवी सिंह द्वितीय एवं वैभव सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका संस्था की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति ताम्रकार श्रीमती आशी कक्कड़ एवं श्रीमती तोशी अग्रवाल ने निभाई । संस्था की डायरेक्टर ने कहा कि इस तरह नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाना अपने आप में एक बहुत ही कठिन काम है छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे एक से बढ़कर एक कहानी वाचन का प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में हमें निर्णय लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। संस्था की डायरेक्टर्स ने बताया कि हमारे विद्यालय के शिक्षिकाएं काफी कड़ी मेहनत करती है। जिसका परिणाम बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में एवं उनके प्रदर्शन में स्पष्ट दिखाई देता है।

संस्था की काउंसलर श्रीमती सोनाली दास ने बताया की कक्षा प्ले ग्रुप में लगभग दो साल के बच्चे रहते हैं, और इतने नन्हे मुन्ने बच्चे को प्लेटफार्म उपलब्ध करा कर प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट कराना एवं इतनी कम उम्र में ही उन्हें माइक और मंच से डर दूर करने का उद्देश्य लेकर ही यह संस्था काम कर रही है। हमारी संस्था का उद्देश्य यही है की छोटी उम्र से ही छात्र-छात्राओं के मन का डर दूर करना एवं मंच एवं माइक से उनके अंदर का डर निकलना। जिससे आने वाले समय में उन्हें बड़े से बड़े प्रतियोगिताओं में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती रेखा दोहरे, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, रश्मि प्रसाद, राधा पांडे, सबा परवीन, रुचि सेन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here