Home छत्तीसगढ़ बंजारीडांड में मतदाता सूची की गड़बड़ी, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की...

बंजारीडांड में मतदाता सूची की गड़बड़ी, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

28
0

 

कोरिया ब्यूरो :  ग्राम पंचायत बंजारीडांड (तहसील पोड़ी बचरा, जिला कोरिया) में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सामने आई है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। मतदाता सूची में एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग वार्डों में दर्ज कर दिए गए हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

शिकायत के बाद तहसीलदार पहुंचे मौके पर

ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार पोड़ी बचरा को जांच के लिए मौके पर भेजा गया। तहसीलदार ने गांव पहुंचकर शिकायतकर्ता सुरेंद्र सिंह एवं अन्य ग्रामीणों से बातचीत की। जांच में यह सामने आया कि ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में 19 वार्डों में कुल 90 व्यक्तियों के नाम अलग-अलग वार्डों में दर्ज कर दिए गए हैं, जिससे कई परिवारों का नाम बिखरा हुआ है।

ग्राम पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने मतदाता सूची की गड़बड़ी को लेकर नाराजगी जाहिर की और इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव रघुबर सिंह को जिम्मेदार ठहराया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मतदाता सूची में तत्काल सुधार करने और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मतदाता सूची में सुधार नहीं हुआ तो बहिष्कार की चेतावनी

गांववासियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जल्द से जल्द सूची में सुधार नहीं किया गया, तो वे आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार को मजबूर होंगे।

प्रशासन ने दिए जांच और सुधार के निर्देश

तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव पर भी नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।

ग्रामीणों की इस मांग को लेकर अब जिला प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here