
रायगढ़ : रायगढ़ की नायक मैडम कर रही खलनायक का काम आबकारी विभाग कि महिला अधिकारी कर रही है अवैध वसूली, धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे शराब का बड़ा प्रकरण बनाने के नाम पर लाखों कि वसूली जारी, आबकारी उड़नदस्ता के नाम पर साथ लेकर चलती है गुर्गो कि टोली, कहती है जिला अधिकारी के निर्देश पर कर रही हूँ वसूली।