
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए पंच सरपंच तथा जंप सदस्य प्रत्याशीयों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने का सिलसिला 27 जनवरी से शुरू हुई है। जंप क्षेत्र के तमाम पंचायतो से पंच सरपंच तथा जंप सदस्य के उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज 31 जनवरी तक कुल 1191 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये है। जिसमें पंच पद नामांकन पत्र की संख्या 897 हो गई है।
सरपंच पद के 206 तथा जंप सदस्य नामांकन पत्रों की गिनती
88 पर पहुंच गई है। इस तरह से अबतक कुल 1191अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर चुके हैं। नाम निर्देशन पत्र जमा करने से
नामांकन पत्रों की संख्या प्रत्येक दिन बढ़ने लगा है।