Home छत्तीसगढ़ गाड़ी में रखी थी 1 करोड़ 91 लाख रुपये की चांदी, पुलिस...

गाड़ी में रखी थी 1 करोड़ 91 लाख रुपये की चांदी, पुलिस वालों ने बैग खोला तो हुए हैरान

30
0

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नगरीय निकाय चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सारंगढ़ में कार्रवाई करते हुए एक कार से 212 किलो से अधिक चांदी जब्त की। जब्त की गई चांदी की मार्केट में कीमत करीब 1 करोड़ 91 लाख रुपये बताई जा रही है। बड़ी मात्रा में चांदी बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग को भी दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, घटना सरिया थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार सवार को रोका और तलाशी ली। इस दौरान कार से भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई। कार चालक के पास उचित दस्तावेज नहीं थे। इसके साथ ही वह यह भी नहीं बता पाया कि वह चांदी लेकर कहां जा रहा था। जिसके बाद बाद पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को मामले की जानकारी दी।

ओडिशा से आ रही थी गाड़ी

सरिया थानाक्षेत्र के कंचनपुर बेरियर के पास ओडिशा से एक कार आती दिखी। जिसके बाद पुलिस को चालक संदिग्ध लगा। सफेद रंग की यह गाड़ी छत्तीसगढ़ के नंबर से रजिस्टर्ड थी। जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम पप्पू साहू बताया। उसके कहा कि वह रायपुर का रहने वाला है। वहीं, दूसरे युवक ने अपना नाम रामरूची पटेल बताया।

जवाब पर पुलिस को हुआ शक

जब पुलिस ने दोनों से गाड़ी चेक करवाने को कहा तो वह गोल-मोल जवाब देने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की में और पीछे सीट में कुल 22 छोटे-बड़े बैग और एक सूटकेस रखा था। जब पुलिस की टीम ने इसे खोला तो इसमें अलग-अलग साइज की चांदी के सिल्ली निकलीं। पुलिस से युवकों ने कहा कि वह आभूषण को रायपुर से ओड़िशा और अब सारंगढ़ लेकर आ रहे थे।

नहीं थे कोई दस्तावेज

चांदी के आभूषण को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में दोनों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है। जिसके बाद चांदी को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने चांदी जब्त करने के बाद मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here