Home छत्तीसगढ़  आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्दे नजर परिवहन कर...

 आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्दे नजर परिवहन कर रहे उड़ीसा प्रांत की मदिरा पर आबकारी विभाग वृत्त घरघोड़ा की कार्यवाही

41
0

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़  : दिनांक 1/2/2025 शनिवार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं जिला आबकारी अधिकारी क्रिस्टोफर खलखो के निर्देश के परिपालन मे आज दिनांक 01.02.2025 को आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी है। दिनांक 01/02/2025 को आबकारी वृत्त – घरघोड़ा द्वारा आबकारी जांच चौकी हमीरपुर में उड़ीसा की ओर से आ रही वाहनों के सघन जांच दौरान एक काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्र CG 13 E 0199 में वाहन की हैंडल में लटकाए हुए थैला के अंदर 40 पाउच उड़ीसा प्रांत निर्मित बरगद छाप का लेबल लगा हुआ मदिरा बरामद हुआ(बाजार मूल्य वाहन 15000 एवं मदिरा 1200 कुल 16200)! आरोपी को अपना नाम पता पूछने पर योगेश कुमार पटेल पिता रेशम लाल पटेल सा. ज़ोबरो थाना तमनार जिला रायगढ़ का निवासी होना बताया, जिसे समक्ष गवाहन विधिवत जांच कर कब्जे ए आबकारी लिया गया! परिवहन कर रहे वाहन क्रमांक CG 13 E 0199 को राजसात की कारवाही तथा आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा *34(1)(क),34(2),59(क )36*

के तहत प्रकरण क़ायम कर न्यायिक रिमांड मे जेल दाखिला की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संतोष नारंग आबकारी मुख्य आरक्षक राजेश्वर ठाकुर, आरक्षक लाकेश नेताम एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here