
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : नगर पंचायत में भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्यासी बलजीत छाबड़ा ने आज वार्ड क्रमांक 11 में अपने निवास से गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर चुनाव जनसम्पर्क का शुभारंभ किया। उनके साथ वार्ड 11महावीर वार्ड के प्रत्यासी अश्वनी निषाद व वार्ड क्रमांक 12 की आदिवासी महिला प्रत्यासी अंबिका नेताम सहित महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। स्वमेव शामिल महिलाओं ने कहा कि हम अपने आवास वाले भैया के लिए हर एक आवास व हर एक घर मे जाकर समर्थन मांगेंगे।इस दौरान दक्षिण मुखी बजरंगबली का आशीर्वाद भी प्रत्यसियो ने लिया।
जैसे जैसे वार्ड में जनसंपर्क का दौर चलता गया वैसे वैसे लोगो का रेला भी लगता गया मुस्लिम समाज,निषाद समाज,साहू समाज, आदिवासी समाज व अन्य समाज के लोगो ने रैली व जनसमर्थन का सैलाब ला दिया व उपस्थित लोगों को उत्साह से भर दिया।प्रथम दिवस के जनसम्पर्क में ही दोनों वार्ड के पार्षद प्रत्यसियो व अध्यक्ष पद के लिए बलजीत छाबड़ा को मिल रहे जनसमर्थन ने भाजपा के पक्ष में एक माहौल खड़ा कर दिया। उक्त जनसंपर्क रैली में उपस्थित रहे अजय नाहटा, रूपेंद्र साहू ,दीनदयाल सरपा,प्रदीप निषाद,विकास जैन,सौरभ नाग,गीतेश ध्रुव,तरुण साहू, देवीचंद डेहलिया, फहीम खान, अंकित साहू,सोनू रामटेक,मनु निषाद, कार्तिक निषाद, गिरजा बाई निषाद,जग बाई ध्रुव,भारती सोरी,रंभा निषाद , भुलसी भाई गौर,पिला बाई,राधिका भाई,लता भाई ,विश्वास बाई सहित बड़ी संख्या में नगर वासी वार्ड वासी उपस्थित रहे…