Home देश विदेश जाने पर मुझे शर्म आती है कि दिल्ली में… एस जयशंकर...

विदेश जाने पर मुझे शर्म आती है कि दिल्ली में… एस जयशंकर ने आखिर ऐसा क्यों कहा?

41
0
नई दिल्ली :  दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे विदेश में यह स्वीकार करने में शर्म आती है कि राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी है।’विकसित दिल्ली-विकसित भारत’ विषय पर दिल्ली के दक्षिण भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान जयशंकर ने कहा, “जब भी मैं विदेश जाता हूं, तो दुनिया से एक बात छिपाता हूं। मुझे विदेश जाकर यह कहने में शर्म आती है कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को घर नहीं मिलते, गैस सिलेंडर नहीं मिलते, जल जीवन मिशन के तहत पाइप से पानी नहीं मिलता और आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिलता।”

पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में विकास नहीं हुए: विदेश मंत्री

उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया गया है। दिल्ली के निवासियों को पानी, बिजली, गैस, सिलेंडर, स्वास्थ्य उपचार का उनका अधिकार नहीं दिया गया है। अगर यहां की सरकार आपको अपना अधिकार नहीं देती है।” अधिकार तो 5 फरवरी को आपको भी लगता है कि इस सरकार को बदल देना चाहिए।”
पीएम मोदी की लीडरशिप पर क्या बोले जयशंकर
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के लीडरशिप की सराहना करते हुए कहा, “जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, भारत के बारे में दुनिया की सोच बहुत बदल गई है। दुनिया देखती है कि जब पूरी दुनिया में आर्थिक स्थिति खराब है, तब भी हमारे देश की विकास दर छह से सात फीसदी है।”बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

70 में से 60 सीटें जीतेगी आप: संजय सिंह

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 सीटों वाली विधानसभा में 60 से अधिक सीटें जीतेगी।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। संजय सिंह ने कहा, “आप साठ से अधिक सीटें जीतेगी और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here