Home छत्तीसगढ़ CBI ने सेंट्रल GST के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार, कारोबारी से...

CBI ने सेंट्रल GST के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार, कारोबारी से की थी लाखों की डिमांड, टीम ने रिश्वतखोरों को जाल में ऐसे फंसाया

34
0

रायपुर :  सेंट्रल जीएसटी के राजधानी स्थित कार्यालय में सीबीआई ने शुक्रवार को दबिश दी. इस दौरान सेंट्रल GST के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें CGST के अधीक्षक भरत सिंह और विनय राय का नाम शामिल है. बता दें कि CBI की टीम ने दोनों अधिकारियों को देर रात तेलीबांधा इलाके में स्थित करेंसी टावर के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया.

जीएसटी अधिकारी विनय राय को कारोबारी लाल चंद अठवानी से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. वहीं शनिवार को दोनों अधिकारियों को CBI ने विशेष कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर लिया है. सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए कई अन्य लोगों को भी तलब कर सकती है. आरोपियों की अगली पेशी 5 फरवरी को होगी.

जानकारी के अनुसार, सीबीआई द्वारा एक रिश्वत के मामले की जांच की जा रही है. यह मामला 31 जनवरी 2025 को दर्ज किया गया, जिसमें सीजीएसटी रायपुर के अधीक्षक भरत सिंह और उनके साथी विनय राय पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने दुर्ग के मेसर्स द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी के मालिक लाल चंद अठवानी से 34 लाख की रिश्वत की मांग की थी. इसके आधार पर 31 जनवरी की देर रात सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और विनय राय को रंगे हाथ ₹5 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा. फिलहाल, इस मामले के अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए जांच जारी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here