
हेल्दी रहने के लिए लिवर का सही से काम करना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर पा रहा है, तो आपके शरीर के कई प्रमुख काम करना बंद कर देते हैं। लिवर से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं होने पर भी शरीर में कई लक्षण या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चाहे वो लक्षण लिवर के आसपास दर्द के हों या फिर टॉयलेट में आपको महसूस हों। लेकिन कई बार लिवर से जुड़ी बीमारियों में ऐसे लक्षण महसूस होते हैं, जो गलती से कई बार इग्नोर हो जाते हैं। लिवर से जुड़ी बीमारियों के लक्षण आमतौर पर स्किन में भी देखे जा सकते हैं और इन्हें लेक अक्सर इग्नोर कर देते हैं। लिवर से जुड़ी बीमारियों के लक्षण आमतौर पर स्किन में भी देखे जा सकते हैं जो इस प्रकार हैं –
1. स्किन में खुजली होना:- लिवर से जुड़ी कई ऐसी बीमारियां हैं, जिनके कारण स्किन में खुजली की समस्या देखी जा सकती है। लेकिन ज्यादातर लोग इसे इग्नोर कर देते हैं। खासतौर पर स्किन में खुजली को तब तो इग्नोर बिल्कुल नहीं करना चाहिए, जब वह आपको अचानक से होने लगी हो या फिर खुजली के साथ लिवर से जुड़ा कोई अन्य लक्षण भी दिख रहा हो।
2. त्वचा का पीला पड़ना:- यदि लिवर ठीक से काम नहीं कर पा रहा है, तो इससे बिलीरुबिन का निपटान ठीक से नहीं हो पाता है और इस कारण त्वचा में पीलापन आने लगता है। यदि आपकी त्वचा का रंग अचानक से पीला पड़ने लगा है और साथ ही आंख का सफेद हिस्सा पीला पड़ जाना भी लिवर की बीमारी का संकेत है
3.सूजन होने लगना:- लिवर से जुड़ी कई बीमारियों में सूजन भी देखी जा सकती है। यह सूजन न सिर्फ लिवर के आसपास के हिस्सों में होती है बल्कि शरीर के कई हिस्सों में भी देखी जा सकती है। कुछ लोगों को लिवर से जुड़ी कुछ बीमारियां होने पर उनमें पैरों के आसपास सूजन के मामले भी देखे जा सकते हैं