Home छत्तीसगढ़ नाम वापसी के बाद पच सरपंच एवं जंप सदस्यों को जारी की...

नाम वापसी के बाद पच सरपंच एवं जंप सदस्यों को जारी की गई चुनाव चिन्ह

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर :छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में 27 जनवरी से 3 फरवरी तक पंच सरपंच तथा जंप सदस्य प्रत्याशीयों ने नामांकन पत्र दाखिल किये । इसी कड़ी में 6 फरवरी दिन गुरुवार को अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने के तत्काल बाद 74 ग्राम पंचायतों के शेष बचे अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित की गई ।

ग्राम केवरा स्थित जंप सभा कक्ष में बनाये गये सभी सातों सेक्टर से पहुंचे पंच, सरपंच, एवं जनपद पंचायत सदस्य अभ्यर्थीयो का चुनाव चिन्ह पाने कार्यालय परिसर में तांता लगा रहा। देर शाम रात तक चुनाव चिन्ह आवंटित करने का सिलसिला जारी रहा।

प्राप्त आंकड़े के मुताबिक जंप क्षेत्र के 74 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की कुल संख्या 88214 है। जिसमें पुरुष मतदाता 42697 तथा महिला मतदाता 43518 शामिल है। महिला सरपंच पद के लिए आरक्षित सीटों की कुल संख्या 37 है। वार्डों की संख्या 970जिसमे अनु0 जाति के वार्डों की संख्या 61,अनु0 सूचित जनजाति के वार्डों की संख्या 809है। अन्य पिछड़ा वर्ग 0 रही है।

तथा अनारक्षित वार्डों की संख्या 300 है

वही महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों की संख्या 534

जंप सदस्य निर्वाचन क्षेत्र की कुल संख्या 18 जिसमें अनु0 सूचित जाति निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 01

एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 09

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र संख्या 0 है ।

अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 08 महिलाओं के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 है।

इसी तरह जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र की कुल संख्या 02 है जिसमें क्षेत्र क्रमांक 01 अज0जा0 मुक्त तथा क्षेत्र क्रमांक 02 अनारक्षित मुक्त शामिल हैं। नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए ग्राम लटोरी, लहपटरा, अमगसी, तूरना, बिनकरा, केवरा कुन्नी 07 सेक्टर बनाये गये हैं।

होने वाली पंचायत आम निर्वाचन की तिथि करीब होने से जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी पंचायतों में खलबली मच गई है। निर्वाचन संबंधी आगे की प्रक्रियाएं जारी है। चुनाव मुकम्मल कराने में सहायक रिटर्निंग अधिकारी के अलावा अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी शामिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here