Home छत्तीसगढ़ सस्पेंड किए गए रायपुर सेंट्रल जेल के सहायक अधीक्षक

सस्पेंड किए गए रायपुर सेंट्रल जेल के सहायक अधीक्षक

0

रायपुर :  राजधानी स्थित सेंट्रल जेल में दो दिन पहले हुई मारपीट की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। इस मामले में सहायक अधीक्षक गायकवाड़ के साथ आरक्षक पवन जायसवाल और जागेश्वर कुर्रे को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जेल अधीक्षक के निर्देश पर की गई, जिसमें तीनों अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही और बंदियों के साथ दुर्व्यवहार का दोषी पाया गया।

जानकारी के अनुसार, यह विवाद कथित रूप से लेडी डॉन के पति के साथ मारपीट को लेकर हुआ था। इससे पहले भी इन अधिकारियों पर कई बार बंदियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि जेल में अनुशासन बनाए रखने और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here