
अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो रायगढ़ /खरसिया : दिनांक 9 तारीख को खरसिया मैं भाजपा के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई ।इस समर्थन रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया ।उसके पश्चात टाउन हाल में वित्तीय मंत्री ओपी चौधरी का आगमन हुआ। और भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी कमल गर्ग और 18 वार्डों के प्रत्याशियों के समर्थन में 11 तारीख को होने वाला मतदान मे अपना कीमती बहुमत कमल छाप को कमल के बटन को दबा कमल को जीता कमल खिलाने की अपील की गई ।
त्रिबल इंजन की सरकार बना खरसिया का विकाश का आशीर्वाद मांगा। ऑर कहा खरसिया के विकाश की चाबी खरसिया के जनता के हाथ में है । ऑर खरसिया में भाजपा के जीतते है ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा इस घोषणा के बाद सभा तालियों की गड़गहट ओर ओपी भैया के जयकारों से गूंज उठी ।इस सभा में खरसिया के भाजपा दिग्गज नेता (छाया विधायक) महेश साहू ,गिरधर गुप्ता ,विमल गर्ग, (वरिष्ठ नेता) बाबूलाल गर्ग ,बजरंग अग्रवाल, (मंडल अध्यक्ष ) विजय शर्मा एवं अन्य भाजपाई एवं कार्यकर्ता बड़े रूप से शामिल हुए।