Home छत्तीसगढ़ जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने आए दो लोगों पर पागल कुत्ते का...

जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने आए दो लोगों पर पागल कुत्ते का हमला,अलग-अलग- पांच व्यक्ति घायल

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा :लखनपुर क्षेत्र में इन दिनों लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम अंधला में जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने आए दो व्यक्तियों के अलावा पांच लोगों पर कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां उपचार के बाद सभी अपने घर लौटे गये हैं। घटना के बाद से क्षेत्रवासीयो में भय का माहौल बना हुआ है। 11 फरवरी दिन मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक जगमोहन उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम जरहाडीह रघुनाथपुर ,लाल साय पिता स्वर्गीय घूरन 29 वर्ष साकिन ग्राम रेवापुर राजपुर जो अपने रिश्तेदारों के यहां जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने लखनपुर क्षेत्र के ग्राम आंधला आए हुए थे। सोमवार की शाम पागल कुत्ते के काटने से दोनों घायल हो गए।

तो वही जनेश पिता खिलावन दास 10 वर्ष निवासी,अधला, बबीता राठिया पिता इतवार राठिया जिला रायगढ़ को भी पागल कुत्ते ने ग्राम काट लिया रियांश पिता शिव दर्शन 6 वर्ष ग्राम रजपुरीकला निवासी जो घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान पागल कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीण क्षेत्र में एक ही दिन में कुत्ते के काटने से पांच लोग घायल हो गए । सभी घायलो को लखनपुर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों के द्वारा मलहम पट्टी करके रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया । सभी घायल उपचार के बाद अपने घर लौटे गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here