
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंधा मे एक नाबालिग लड़की के घर से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया बुदकुवर प्रजापति पति राजू 35 वर्ष साकिन ग्राम बंधा 14 फरवरी दिन शुक्रवार को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की 11 फरवरी से घर में बिना बताये कहीं चली गई हैं। आस पड़ोस ,रिस्तेदारो में काफी खोजबीन किये लेकिन गुम नाबालिग लड़की का पता नहीं चल सका है। परिजनो ने संदेह जाहिर किया है कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया होगा। नाबालिग लड़की कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई की है। अपने पास मोबाइल फोन भी रखी है। पुलिस मामले में धारा 137(2) बीएनएस कायम कर नाबालिग लड़की की पता तलाश करने जुटी है।



