
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : जिला पंचायत क्षेत्र क्र 12 मे जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंजोर निषाद का लगातार जन संपर्क अभियान गांवो गांवो मे चल रहा जहा उन्हे आम मतदाताओ का भी जमकर समर्थन मिल रहा है और उनके समर्थक भी गांव गांव जा कर क्षेत्र मे विकास के लिये अंजोर निषाद को जिला से इस क्षेत्र मे प्रतिनिधित्व का मौका मांग रहे
बता दे अंजोर निषाद निषाद समाज के अध्यक्ष है साथ ही क्षेत्र मे अच्छे व्यक्तित्व के रूप मे जाने जाते है और जमीनी स्तर पर भी निषाद की अच्छी पकड है जो जनपद सदस्य भी रह चुके है जहा आम लोगो मे राजनिति समाजिक व धार्मिक कार्यो मे अच्छे जानकारी के चलते अब क्षेत्र वासी भी इनके लिये अच्छा समर्थन दे रहे यही कारण है की आज गांव गांव मे अंजोर निषाद के ही चर्चे चल रही है जहा अंजोर निषाद ने भी कहा की क्षेत्र मे विकास के लिये आम मतदाता प्रत्याशी का चयन करती है और उन्हे ये भी मालूम है की जमीनी स्तर पर कार्य करने वाला आम लोगो के सुख और दुख मे हर समय खडा रहने वाला आम लोगो की समस्याओ को समझने वाला जनता ऐसे ही प्रत्याशी का चयन करती है जहा आम मतदाताओ के समर्थन से ही जिला पंचायत के चुनाव मैदान मे हू और मतदाताओ का आशीर्वाद ही मेरा प्रसाद है



