
ऐसी कई सारी औषधि हैं जिनका इस्तेमाल गंभीर बीमारियों से बचने के लिए किया जा सकता है. इन्हीं पौधों में से एक पत्थरचट्टा का भी पौधा होता है. जिसे सदाबहार पौधे के रूप में जाना जाता है. क्योंकि यह हर मौसम में हरा भरा बना रहता है. पत्थरचट्टा अपने नाम के मुताबिक अपने खास गुणों के लिए भी जाना जाता हैं शरीर को कई गंभीर बीमारियों से राहत दिलाने में कारगर है.
पत्थरचट्टा पौधे के फायदे
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में कारगर होते हैं. जो शरीर के पथरी से लेकर त्वचा की बीमारियों के साथ ही कई अन्य रोगों में भी कारगर औषधीय के रूप काम करता है. आगे की जानकारी देते हो बताती है कि यह शरीर की सूजन, घाव, लालिमा, जलन जैसे रोगों से राहत दिलाने में एक औषधीय का काम करती है.
आंख और दांत के लिए भी फायदेमंद
आंख व दांत दर्द को भी दूर करती है. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट व एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं. जो हमें इन बीमारियों से राहत दिलाने में कारगर होते हैं.
पत्थरचट्टा का कैसे करें सेवन
आयुष चिकित्साधिकारी के मुताबिक पत्थरचट्टा पौधे की पत्तियों का काढ़ा बनाकर सेवन किया जा सकता है. साथ ही इसके पत्तियों का अर्क निकालकर घाव या फिर त्वचा संबंधी बीमारियों पर लेप लगा दें तो उसे राहत मिल जाती है.