
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी लगभग 7 साल के बाद होने जा रही है. 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जो पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान ने अपने घर पर ट्रॉई सीरीज खेली, जहां उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान के लिए ये बुरी खबर चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से सिर्फ 4 दिन पहले आई है.
ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले अब कोई भी टीम वनडे सीरीज नहीं खेलेगी. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान की टीम 13 फरवरी को ही वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंची थी. लेकिन फाइनल में मिली हार के बाद उसे नुकसान का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान एक स्थान नीचे खिसक गया है और अब 107 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है. वहीं, सीरीज जीतने के साथ न्यूजीलैंड की टीम रेटिंग 100 से बढ़कर 105 हो गई है और वह चौथे नंबर पर बनी हुई है.
दूसरी ओर, श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से वनडे सीरीज हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान के नीचे खिसकने के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम एक स्थान ऊपर आ गई है. अब ऑस्ट्रेलिया 110 की टीम रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, श्रीलंका की टीम छठे नंबर पर बनी हुई है.
टीम इंडिया की बादशाहत कायम
वनडे में नंबर-1 टीम का ताज टीम इंडिया के पास बरकरार है. भारत की टीम रेटिंग 119 है, जो बाकी टीमों के मुकाबले काफी ज्यादा है. टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. इस सीरीज में उसने 3-0 से बाजी मारी थी, यानी वह 14 सालों के बाद इंग्लैंड को वनडे में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही. इस बड़ी जीत से टीम इंडिया को रेटिंग में भी फायदा हुआ है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका 5वें, इंग्लैंड 7वें और अफगानिस्तान 8वें नंबर पर है.