
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : जिला पंचायत क्षेत्र क्र 12 मे 32 ग्राम पंचायत आते है जहा जिला पंचायत प्रत्याशी अंजोर निषाद ने कार्यालय का शुभारंभ किया इस अवसर पर पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कार्यालय का उद्घाटन किया व कहा की आज जिला पंचायत क्षेत्र क्र 12 मे हमारे प्रत्याशी अंजोर निषाद है और अंजोर निषाद का जमीनी स्तर पर अच्छी पकड है और यही कारण है की आज काग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोसीत की जहा आम कार्यकर्ताओ को चुनाव के लिये साकरा मे कार्यालय खोला गया ताकी अंजोर निषाद के लिये चुनाव प्रचार का रणनीति यहा से कार्यकर्ता बना कर आम मतदाताओ तक आसानी से पहुच सके आज अंजोर निषाद ही ऐसे प्रत्याशी है जो गांव गांव के बच्चे से लेकर हर लोगो को जानते है क्षेत्र की समस्याओ से भली भांति परिचित है और अब जिला पंचायत से क्षेत्र मे आम लोगो की समस्याओ का समाधान करने मैदान मे डटे है ताकी वनाचल की छोटी छोटी समस्याओ से हर प्रकार की समस्याओ को शासन तक प्रमुखता से रखकर उनका समाधान करे



