Home देश महाकुंभ के सेक्टर 8 के एक शिविर में हुई घटना फिर से...

महाकुंभ के सेक्टर 8 के एक शिविर में हुई घटना फिर से लगी आग..

0

प्रयागराज:- प्रयागराज से जुड़ी एक बड़ी खबर है। महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई है। महाकुंभ के सेक्टर 8 के एक शिविर में ये आग लगी है। हालांकि गनीमत ये रही कि आग पर काबू पा लिया गया है और खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।

क्या है पूरा मामला?

आज महाकुंभ में श्री कपि मानस मंडल शिविर के 2 टेंट में आग लगी थी, जिसे अग्निशमन यूनिट द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बुझाया गया। उपभोक्ता संरक्षण समिति शिविर में टेंट में आग जल रही थी जिसे तत्काल फायर यूनिटों द्वारा गाड़ियों से पंपिंग करके बुझाया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

पहले भी लग चुकी है आग

इससे पहले महाकुंभ के सेक्टर 19 के कुछ खाली पड़े टेंट में आग लगी थी। हालांकि गनीमत ये रही कि इस आग से भी कोई हताहत नहीं हुआ था। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। बता दें कि ये खाली पड़े टेंट वही हैं, जिन्हें कल्पवासी खाली करके गए थे। महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर 7 फरवरी को आग लगी थी। इस बार हरिहरानंद के टेंट में आग लगी थी। टेंट से ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दीं थीं। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया था।

इस दौरान शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लगी थी। टेंट में आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी थीं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया था। मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। इससे पहले महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास एक टेंट में आग लग गई थी। इसकी चपेट में आकर 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया था कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here