Home छत्तीसगढ़ जिला पंचायत प्रत्याशी मीना साहू के प्रचार में उतरे विधायक कुंवर सिंह

जिला पंचायत प्रत्याशी मीना साहू के प्रचार में उतरे विधायक कुंवर सिंह

0

 

अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे और तीसरे चरण मतदान के पूर्व प्रत्याशी लगातार गांव गांव में अपने समर्थकों के साथ जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जनता का आशीर्वाद और जन समर्थन मांग रहे हैं।जिला पंचायत क्षेत्र क्र.2से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी मीना साहू का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। इसी तारतम्य में उन्होंने मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम परना, परसतराई, ,परसवानी, बोरगहन, अर्जुनी,चंदनबिरही, सनौद,खेरुद और खूंटेरी में सघन जनसंपर्क किया।

उनके प्रचार प्रसार में क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कमान संभाली हैं और उनके प्रचार में उतर गए हैं।उन्होंने मंगलवार को जिला पंचायत क्षेत्र2की अधिकृत प्रत्याशी मीना उमाशंकर साहू व जनपद प्रत्याशी जैता राम ठाकुर के पक्ष में ग्राम परसतराई में चुनावी सभा लिया एवं जनता से उनके पक्ष में उनके चुनाव चिन्ह ने वोट देने की अपील किया।इस दौरान उन्होंने कहा विधायक निधि से उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य किया है।अब गांव की विकास के लिए एक और कड़ी को जोड़ना होगा और स्वयं के क्षेत्र के जिला पंचायत प्रत्याशी को विजयी बना कर गांव का विकास करना है इसलिए जिला पंचायत में भी योग्य प्रत्याशी को अपना समर्थन दे।उन्होंने कहा कांग्रेस की प्रत्याशी मीना साहू पूर्व में ग्राम पंचायत कोटगांव की सरपंच रहते हुए गांव में अनेक विकास कार्य की हैं और निश्चित ही उनके जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।

भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बाहरी

विधायक कुंवर सिंह ने कहा इस जिला पंचायत क्षेत्र से जो भाजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में है वो इस क्षेत्र की निवासी नहीं है। थोपे गए प्रत्याशी को इस क्षेत्र से जिला पंचायत का प्रत्याशी बनाया गया है।उन्होंने कहा क्या इस क्षेत्र के 47गांव में भाजपा में योग्य कार्यकर्ता नहीं थे जिसे प्रत्याशी बनाया जा सकता था ? उन्होंने कहा आखिर भाजपा को अन्य क्षेत्र से प्रत्याशी लाने की आवश्यकता क्यो हुई।

भाजपा प्रत्याशी संध्या भरद्वाज इस क्षेत्र के लिए नयी

बता दें भाजपा ने इस क्षेत्र से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य संध्या भरद्वाज को मैदान में उतारा है। इस बार वे अपने गृह क्षेत्र को छोड़ कर क्षेत्र 2से चुनाव मैदान में उतरी हैं। जानकारी के मुताबिक वो इस क्षेत्र की निवासी नहीं है और इसकी वजह से भाजपा से जुड़े हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं में नाराजगी की बात सामने आ रही हैं।ये नाराजगी भाजपा की प्रत्याशी को कही भारी मत पड़ जाय।इस क्षेत्र में मतदान 23 फरवरी को होना है अब देखना होगा रूठे हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी कितनी जल्दी दूर हो सकती हैं।

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष संतू राम पटेल,जोन प्रभारी कुलेश्वर देशमुख, सेक्टर प्रभारी ललित जोशी, बूथ अध्यक्ष हेमंत गजेंद्र, हरिशंकर साहू, देवकी साहू, पार्वती साहू, प्रभारी जीवन बंदे,उमाशंकर साहू, सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here