Home आस्था महाकुंभ से अयोध्या पहुंचे 13 करोड़ श्रद्धालु, सीएम योगी के परिवार ने...

महाकुंभ से अयोध्या पहुंचे 13 करोड़ श्रद्धालु, सीएम योगी के परिवार ने किए रामलला के दर्शन

0

अयोध्या : महाकुंभ के प्रारंभ होने से अब तक रामनगरी अयोध्या में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके है. इसको लेकर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने अयोध्या में अप्रत्याशित भीड़ को लेकर सर्वे कराया जा रहा है. इसके लिए छह सदस्य टीम अयोध्या पहुंची है. वहीं मंगलवार को सीएम योगी के परिवार में शामिल 14 सदस्यों ने रामलला का दर्शन किए हैं.

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि कुंभ से प्राप्त आंकड़े में 52 करोड़ से अधिक लोगों के संगम स्नान करने की संख्या बताई गई है. जिसमें से लगभग 25 प्रतिशत लोग अयोध्या की तरफ आ रहे हैं. लगभग 13 करोड़ श्रद्धालु अब तक अयोध्या पहुंच चुके हैं. जिसमें इस आंकड़े के 10 प्रतिशत एएनआरआई भी शामिल हैं. यह सभी कुंभ स्नान के बाद काशी और फिर अयोध्या आए हैं. इमें देश के विभिन्न प्रान्त केरल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम समेत सभी राज्यों के लोग हैं.

जिसको लेकर भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय भी सर्वे करा रहा है.क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के मुताबिक रामनगरी अयोध्या में लगभग 1200 होम स्टे और 200 होटल खोले गए हैं. जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर रुकते हैं. इसके लिए श्रद्धालुओं को लगभग 2000 से लेकर 3000 रुपये तक के कमरे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पर्यटन अधिकारी के मुताबिक पर्यटन मंत्रालय के इस सर्वे में श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो रही सुविधाओं के साथ होटल के रेट के मूल्यांकन को भी शामिल किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here