Home व्यापार Aprilia Tuono 457 बाइक को John Abraham ने किया लॉन्‍च, जानें कितना...

Aprilia Tuono 457 बाइक को John Abraham ने किया लॉन्‍च, जानें कितना दमदार है इंजन और कैसे हैं फीचर्स

0

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में सामान्‍य बाइक्‍स के साथ ही दमदार इंजन वाली सुपर बाइक्‍स को पसंद किया जाता है। 17 February 2025 को कंपनी की ओर से नई नेकेड बाइक के तौर पर Aprilia Tuono 457 को लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स और इंजन को दिया गया है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई Aprilia Tuono 457 बाइक
अप्रिलिया की ओर से भारतीय बाजार में 400 सीसी से बड़े सेगमेंट में Aprilia Tuono 457 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस बाइक को RS 457 के नेकेड वर्जन के तौर पर लाया गया है। बॉलीवुड स्‍टार John Abraham ने अप्रिलिया की सबसे नई बाइक को भारत में लॉन्‍च किया है। खास बात यह है कि जॉन अब्राहम अप्रिलिया के ब्रॉन्‍ड अंबेसडर भी हैं।

कितना दमदार इंजन
अप्रिलिया की ओर से Tuono 457 बाइक में 457 सीसी का पैरलल ट्विन DOHC 4V लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 47.6 बीएचपी की पावर और 43.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में यूएसडी टेलीस्‍कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्‍पेंशन को दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें फुल एलईडी लाइट्स, टू-चैनल एबीएस के साथ ड्यूल मैपिंग, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, राइड बाय वायर सिस्‍टम, राइडिंग के लिए ईको, स्‍पोर्ट्स और रेन जैसे तीन मोड्स, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, पांच इंच टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कितनी है कीमत

Aprilia Tuono 457 बाइक को 3.95 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए 10 हजार रुपये में बुकिंग करवाई जा सकती है। यह कीमत महाराष्‍ट्र के लिए हैं। बाइक को कुल दो रंगों के विकल्‍प में लाया गया है। जिसमें PIRANHA RED AND PUMA GREY शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक बाइक की डिलीवरी को March 2025 से शुरू किया जाएगा।

किनसे है मुकाबला

अप्रिलिया की ओर से Tuono 457 को 450 सीसी के स्‍पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में Aprilia Tuono 457 बाइक का सीधा मुकाबला KTM Duke 390, Triumph Speed 400, Harley Davidson X440, Hero Mavrick 440 जैसी बाइक्‍स से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here